‘एयरलिफ़्ट-2’ शुरू, सूडान पहुंच गई ‘वीके एंड टीम’

0

नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह गुरुवार को संकटग्रस्त दक्षिण सूडान से भारतीयों को सकुशल बाहर निकालने के लिए सूडान के जुबा पहुंच गए।  उनके साथ उनकी पूरी टीम है , जिसमें विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी शामिल हैं।  कल से यानी 15 जुलाई से सूडान से भारतीयों को निकालने का काम शु्रू हो जाएगा।

Untitleds

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा था कि विदेश मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अमर सिन्हा के साथ वी.के.सिंह इस अभियान की अगुवाई करेंगे। इसमें संयुक्त सचिव सतबीर सिंह और निदेशक अंजनी कुमार भी हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण सूडान में भारत के राजदूत श्रीकुमार मेनन और उनकी टीम इस अभियान का आयोजन कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  विदेश में रहने में भारतीय हैं अव्वल, पढ़िये पूरे आंकड़े

Untitleda

दक्षिण सूडान में लगभग 500 भारतीय हैं।दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर ने सोमवार शाम को सरकारी बलों और उपराष्ट्रपति रीक मचार के प्रति निष्ठावान सुरक्षाबलों के बीच कई दिनों से चल रही भारी गोलीबारी के बाद संघर्षविराम के आदेश दिए थे।सूचना मंत्री माइकल माकुए ने टेलीविजन भाषण में कहा कि राष्ट्रपति कीर ने सभी कमांडरों को संघर्षविराम, अपने सुरक्षा बलों को नियंत्रित करने और नागरिकों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। संघर्षविराम सोमवार शाम छह बजे से प्रभावी हुआ।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज

Untitled

दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भारतीयों को संकटग्रस्त दक्षिण सूडान से बाहर निकालने के लिए विमान सुबह 11 बजे वहां उतरेगा। वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ रह रहे भारतीय नागरिकों को ही विमान में सवार होने की अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  ACID ATTACK के दोषी को सज़ा-ए-मौत बन सकती है बाकी अपराधियों के लिए सबक। देखिए COBRAPOST NEWSROOM LIVE