विद्या बालन की अपकमिंग मूवी तुम्हारी सुलु का पोस्टर रिलीज हो गया है। इसे देखने के बाद विद्या के फैंस उनकी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि तुम्हारी सुलु 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इस पोस्टर में विद्या बालन का चेहरा छिपा हुआ है। इसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कोई लकी ड्रॉ जीता है और उन्हें ढेर सारा ईनाम मिला है। विद्या के हाथ में सब्जियों से लेकर प्रेशर कूकर जैसे किचन के कई सामान हैं।