वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू के राजाराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंकेश को नजदीक से तीन गोलियां मारी गई है। उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस कमिश्नर टी सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने हासिल कर लिया है। मुख्य रूप से 2 सीसीटीवी कैमरों में क्राइम सीन मौजूद है, जिसमें संदिग्ध हत्यारे दिखाई दे रहे हैं। गौरी के शव के पास से कारतूस के चार खोखे बरामद किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसीपी केंगेरी, एसीपी चिकपेट और एसीपी क्राइम के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीम गठित की गई है, जो इसकी जांच करेगी।
सीसीटीवी फुटेज में गौरी के संदिग्ध हत्यारे साफ दिखाई दे रहे हैं। पांच सेकेंड के विजुअल में साफ दिख रहा है कि एक शख्स जिसने सिर पर हेलमेट और काले रंग की जैकेट पहनी हुई है, गौरी लंकेश की तरफ फायरिंग कर रहा है। वह गौरी से करीब 10 फिट की दूरी पर बाइक पर बैठे हुए वारदात को अंजाम दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर तीन लोग दिखाई दे रहे हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट की माने तो .32MM पिस्तौल से वारदात को अंजाम दिया गया है।