गोपालगंज जहरीली शराब कांड बिहार में शराबबंदी की विफलता नहीं: नीतीश

0
शराबबंदी

 

दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में गोपालगंज में हुए जहरीले शराब कांड को ‘‘शराबबंदी की विफलता’’ मानने से इंकार कर दिया और कहा कि इस तरह की घटनाएं ऐसे राज्यों में भी हुई हैं जहां शराब पर प्रतिबंध नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  मर्डर से पहले कातिल ने कहा- तेरी बीवी मेरी प्रेमिका है और ये मेरी ही रहेगी

शराब प्रतिबंध पर आयोजित एक कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि गोपालगंज में जहरीले शराब कांड को देखते हुए शराब प्रतिबंध विफल हो गया है। लेकिन उत्तरप्रदेश और ओड़िशा में ज्यादा बड़े जहरीले शराब कांड हुए हैं जहां शराब पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’’ पिछले वर्ष अप्रैल में बिहार में पूर्ण शराबबंदी की खूबियां गिनाते हुए कुमार ने कहा, ‘‘राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों :शराब प्रतिबंध: से पीछे नहीं हटा जा सकता।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और मीडिया की खबरों के आधार पर पिछले महीने गोपालगंज कांड की जांच के उन्होंने आदेश दिए।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया जुर्माना