शर्मनाक: पत्नी का शव लेकर सड़कों पर घंटों भटकता रहा शख्स   

0

नई दिल्ली। अपनी पत्नी का शव लेकर एक व्यक्ति को घंटों एंबुलेंस में घूमना पड़ा। दरअसल, उसके मकान मालिक ने इसे पूर्वी दिल्ली में कड़कड़डूमा गांव स्थित किराए के मकान में कथित तौर पर नहीं रखने दिया। चाय दुकान चलाने वाले छोटे लाल ने अपनी पत्नी अंजू (35) को तेज बुखार आने पर हेडगेवार अस्पताल में दो तीन दिन पहले भर्ती कराया था।

इसे भी पढ़िए :  मोदी का दोस्ताना अंदाज, केजरीवाल-नीतीश से मिलाया हाथ

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को उसकी मौत हो गई और इसे चिकनगुनिया का संदिग्ध मामला माना जा रहा है। पति जब अपनी पत्नी का शव लेकर कड़कड़डूमा स्थित किराए के मकान में पहुंचा तब उसके मकान मालिक ने कथित तौर वहां शव रखने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद वह शव लेकर सड़क से लगी गली में ले गया, लेकिन कुछ पड़ोसियों ने कथित तौर पर ऐतराज जताते हुए कहा कि मुहल्ले के बच्चे डर जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  अभिनेता कमल हासन बोले, 'बिरयानी खाना छोड़ दो', आखिर क्यों ?

हालांकि लाल के मकान मालिक बबलू ने पुलिस को बताया कि उसने पैसों से उसकी मदद की, ताकि वह शव को रखने के लिए एक एसी एंबुलेंस मंगा सके। बाद में पुलिस की सहायता से एक अन्य व्यक्ति के यहां सुबह होने तक शव रखा गया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जा सका।

इसे भी पढ़िए :  मशहूर कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी होंगे पंजाब में आप के नए संयोजक