इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बारह सालों में करीब 2.5 करोड़ रुपये का घोटाला किये जाने का मामला सामने आया है। जहां विश्वविद्यालय को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद वहां के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर करोड़ों रुपये का घपला किया है।
वीसी रतन लाल हांगलू ने इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही राष्ट्रपति व दूसरे ज़िम्मेदार लोगों को न सिर्फ डेढ़ सौ पन्नों के सबूत के साथ शिकायती चिट्ठी भेजी है, बल्कि उनसे इस मामले की जांच देश की सबसे बड़ी एजेंसी सीबीआई से कराए जाने की भी अपील की है।