ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार पहुंचे हैं। यहां उनकी मुलाकात म्यांमार स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘एक महत्वपूर्ण मित्र। पीएम मोदी स्टेट काउंसलर आंग सान सू के साथ।’
Meeting a valued friend. PM @narendramodi with the State Councillor Aung San Suu Kyi pic.twitter.com/TJfIahUvMk
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 6, 2017
दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। गौरतलतब है कि प्रधानमंत्री की म्यांमार यात्रा के राखीय राज्य में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ जातीय हिंसा में बढ़ोतरी के बीच हुई है।