सर्बिया के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश नाकाम! घर के पास से हथियारों का भारी जखीरा बरामद

0
सर्बिया

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में यूरोप समर्थक प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर वुसिक के निवास के समीप रॉकेट लांचर समेत कई हथियार मिलने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। एक मंत्री ने इसे उनकी ‘‘हत्या की तैयारी’’ करार दिया है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: दो गाड़ियों से मिले करोड़ों के प्रतिबंधित 500-1000 के नोट, कैश देख पुलिस के उड़े होश

गृहमंत्री नेबोजसा स्टेफानोबिक ने संवाददाताओं को बताया कि बेलग्रेड के दक्षिण में जाजिनसी में वुसिक के घर के पास से गुजर रहे लोगों को जंगल में कुछ सामान नजर आया और उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

इसे भी पढ़िए :  आखिरकार पकड़ी गई बच्चा चोर, अस्पताल की CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

गृहमंत्री ने कहा, ‘‘एक रॉकेट लांचर, चार हथगोले और 7.62 स्वचालित राइफलें और 7.9 एमएम स्नाइपर राइफल की गोलियां आदि मिलीं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि ये हथियार प्रधानमंत्री के आवास के पास एक मोड़ से महज कुछ दूरी पर मिले।’

इसे भी पढ़िए :  मोसुल से ISIS को भगाया जाना भारत के लिए चिंताजनक, पढ़िए क्यों

(पीटीआई भाषा के हवाले से खबर)

के घर के पास मिला हथियारों का जखीरा, पीएम को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया