पीएम की मन की बात: ये दिवाली सुरक्षाबलों को समर्पित, ज़िंदगी के हर मोड़ पर देश के लिए काम करते हैं

0
'मन की बात'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित कर रहे हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ये 25वां प्रसारण है। पीएम ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

पीएम ने कहा कि भारत के हर कोने में उत्साह और उमंग के साथ दीपावली का पर्व मनाया जाता है। वेद-काल से आज तक भारत में जो उत्सवों की परम्परा रही है, वे समयानुकूल परिवर्तन वाले उत्सव रहे हैं। भारत की उत्सव परम्परा, प्रकृति-प्रेम को बलवान बनाने वाली, बालक से लेकर के हर व्यक्ति को संस्कारित करने वाली रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद कागज का टुकड़ा बने नोटों से बनाई जा सकती है बिजली, पढ़िए कैसे

आजकल हम संडे को छुट्टी मनाते हैं, लेकिन सदियों से हमारे यहां परम्परा थीं, पूर्णिमा और अमावस्या को छुट्टी मनाने की।

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका पर बोले राहुल 'मुझे अपनी बहन पर सबसे ज्यादा भरोसा, PM को बताया झूठ बोलने वाली मशीन'

दिवाली स्वच्छता का अभियान भी है। समय की मांग है कि पूरे परिसर की सफाई, पूरे गांव की सफाई, इस परंपरा को विस्तृत करना है।

दीपावली, ये प्रकाश का पर्व, विश्व समुदाय को भी अंधकार से प्रकाश की ओर लाए जाने का एक प्रेरणा उत्सव बन रहा है।

यह दिवाली सुरक्षा बलों के नाम पर समर्पित हो।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर सड़क से लेकर सियासी गलियारों तक मचा हड़कंप, जनता बेहाल-नेता कर रहे राजनैतिक कदमताल..... देखिए पूरी पड़ताल - COBRAPOST IN DEPTH LIVE

हर देशवासी के दिल में जवानों के प्रति प्यार और गौरव है जिस प्रकार से उसकी अभिव्यक्ति हुई है, ये हर देशवासी को ताकत देने वाली है।

हमारे जवान किस-किस प्रकार से कष्ट झेलते हैं। हम जब दिवाली मना रहे हैं, कोई रेगिस्तान में खड़ा है, कोई हिमालय की चोटियों पर।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse