पूर्व सैनिक खुदकुशी मामला: हिरासत में लिए गए केजरीवाल थाने से रिहा

0
केजरीवाल

नई दिल्ली। वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के परिवार के सदस्यों से मिलने की कोशिश के दौरान हिरासत में लिए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने देर रात रिहा कर दिया। आरकेपुरम थाने से रिहा होते ही केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में बढ़ रहे बीमारियों पर केजरीवाल ने खड़े किए हाथ, कहा- पीएम एलजी से सवाल कीजिए

इससे पहले दिन में दो बार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। राहुल को पार्टी सासंस ज्योतिरादित्य सिंधिया और अजय माकन सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ पुलिस वैन में बैठा दिया गया और थाने ले जाया गया, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इस बीच दिल्ली पुलिस ने दिनभर के हंगामे की पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में ब्लास्ट से पहले बम की तस्वीर सीरिया भेजी गई थी, आतंकी हमलों का ट्रायल का ट्रेन ब्लास्ट