डिलिवरीमैन बन गया सुपर हीरो- पढ़िए कैसे

0
डिलिवरीमैन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

टोक्यो : जापान में इन दिनों एक डिलिवरीमैन की बहादुरी की खूब चर्चा है। उसे ‘सुपर हीरो’ वाली इज्जत मिल रही है और अपराधियों में उसका खौफ है। स्थानीय मीडिया में बताया गया है कि इस रहस्यमयी डिलिवरीमैन ने 2 ‘हथियारबंद’ गैंगस्टर्स को धूल चटा दी। 38 साल का डिलिवरीमैन एक महंगी घड़ी की डिलिवरी करने जा रहा था तभी दो डकैतों ने उसके ऊपर असली सी दिखने वाली नकली बंदूकें तानकर घड़ी छीन ली। इसके बाद जो कुछ हुआ उसे दोनों डकैत जिंदगीभर नहीं भूलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  डीयू छात्र ने किया ऐसा काम ...गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम

टोक्यो पुलिस के मुताबिक डिलिवरीमैन ने दोनों डकैतों से नकली हथियार छीन लिया और उनसे घड़ी भी वापस ले ली। डिलिवरीमैन ने पुलिस को बुलाया और दोनों डकैतों युसुके कोडामा (32) और हिडेकाजु ओबा (35) को गिरफ्तार करा दिया। दोनों बदनाम मत्सुबा-काइ गिरोह के सदस्य हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- घड़ी खरीदने वालों ने ही की घड़ी लूटने की कोशिश

इसे भी पढ़िए :  लड़कियों का मसाज़ करने के लालच में युवक का हुआ किडनैप-पढ़िए फिर क्या हुआ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse