पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, उरी में फिर सीमापार से फायरिंग

0
सीजफायर

उरी में दो दिन पहले सेना के बेस केंप पर हुए आतंकी हमले के बाद आज एक बार फिर पाकिस्तान ने अपना नापाक इरादे दिखाए है। पाकिस्तान ने मंगलवार दोपहर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से फायरिंग की है। वहां मौजूद सेना के जवानों ने जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया है ।

इसे भी पढ़िए :  मोदी अचानक अल्पसंख्यकों के ‘प्रवक्ता’ बन गए हैं: दिग्विजय सिंह

मिली जानकारी के अनुसार उरी में एलओसी के उस पार से फायरिंग हुई है। अभी तक इस फायरिंग में किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है। सेना के जवानों ने सीजफायर के उल्लंघन की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-ट्रंप की मुलाकात से चिढ़ा पाकिस्तान, बोला- 'भारत की बोली बोल रहा है डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन'