भारत के बाद अब पाक पर गहराया स्मोग का कहर, लाहौर और कराची चपेट में

0
स्मोग

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण ने सरकार के होश उड़ा दिये हैं लेकिन अब ये स्मोग पाकिस्तानी आवाम के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। ये रिकॉर्ड तोड़ स्मोग पड़ोसी मुल्क तक जा पहुंच चुका है। पंजाब से जुड़े लाहौर और कराची में इस स्मोग बम से सभी परेशान हैं।

पाकिस्तान के लाहौर में पिछले कुछ दिनों से आसमान में धुंध छाई हुई और ऐसा पहली बार हुआ है। वहां के लोगों ने आंखों में खुजली और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं की शिकायत की है। पाकिस्तान की शिकायत है कि भारत के पंजाब में किसान अपने खेतों में फसलें कटने के बाद बचा-खुचा भूसा खेतों में जला देते हैं। इस वजह से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और कराची समेत देश के तमाम औद्योगिक शहरों में स्मॉग का कहर है। लाहौर से इस्लामाबाद के बीच मोटरवे पर भी दृश्यता कम है। इस मोटरवे पर वाहनों की काफी आवाजाही रहती है। मोटरवे के अधिकारियों ने लोगों को धीमी स्पीड से चलने और फॉग लैंप का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़िए :  GOOGLE भी मना रहा है भारत का गणतंत्र दिवस, डूडल पर दिखा राजपथ

पाकिस्तान के मौसम विभाग का कहना है कि चूंकि नवंबर और दिसंबर में बारिश की कोई संभावना नहीं है इसलिए स्मोग से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। और स्मोग का असर शहरों में बने रहना की संभावना ज़्यादा है।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने कहा- एजेंडे में कश्मीर शामिल होने पर ही भारत से बातचीत होगी

स्मोग के चलते भारत में कई स्कूलों में छुट्टी आ एलान कर दिया गया है साथ ही एक्स्पर्ट्स ने दिल और सांस के मरीजों को ठंडे पेय पदार्थों से दूर रहे और भाप लेते रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने और मास्क और चश्मे पहनने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए नवाज की ना’पाक’ हरकत, 17 देशों को लिखे पत्र