इराक के पीएम हैदर अल-अबदी ने ट्वीट कर बताया कि ISIS के चंगुल से मुक्त हुआ इराक का मोसुल इलाका

0

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने ट्वीट कर बताया कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से मोसुल के मुक्त होने का ऐलान कर दिया।

इतना ही नहीं उन्होने आगे लिखा की वह ISIS से ‘मुक्त हो चुके शहर मोसुल’ में है। अल-अबदी ने ट्वीट के जरिए इराकी लोगों और इस जंग में अहम भूमिका निभाने वाले सैनिकों को बधाई भी दी।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक की संस्था आतंकी संगठन ISIS की कर रही है मदद !

Click here to read more>>
Source: NEWS WORLD INDIA