दिल्ली सरकार ने एक बार फिर दिल्ली में बढ़े हुए एयर पॉल्युशन पर काबू पाने के लिए ऑड-इवन फॉर्मुला लागू करने की तैयारियां शुरु कर दी हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि शुक्रवार को ऑड-इवन फिर लाने के फैसले पर रिव्यु मीटिंग की जाएगी। इसके बाद इस फैसले को जल्दी ही लागू किया जाएगा।
Prep for #OddEven has started, situation to be reviewed on Friday, then its implementation will be decided on: Delhi Min Satyendra Jain
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016
दिल्ली में दीवाली के बाद से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर के पार चला गया है। दिल्ली एनसीआर के पूरे आसमान में भयंकर धुंध फैली हुई है। इस धुंध में पटाखों का धुंआ, धूल के छोटे-छोटे कण मौजूद है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही हैं। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ही इस मुद्दे पर इमरजेंसी मीटिंग करके हालात पर काबू पाने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है।
यह ऑड-इवन का तीसरा चरण होगा। ऑड-इवन का पहला चरण 2015 के आखिरी में और दूसरा चरण अप्रैल 2016 में लागू हुआ था। सरकार का पहला चरण तो सुपरहिट रहा था परन्तु दूसरा चरण सुपर फ्लॉप रहा था। आपको बता दें ऑड-इवन फॉर्मुला के तहत सड़कों पर एक दिन ऑड नंबर की गाड़ी चलती है, एक दिन इवन नंबर की गाड़ी चलती हैं और रविवार को इस नियम की छूट होती है।