लालू बोले- मेरी वजह से छठ पूजा को मिली अंतराराष्ट्रीय पहचान

0
लालू

सोमवार को लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोगों को इस महापर्व की बधाई दी। लालू ने कहा, ‘छठ समाजवाद और समतावाद का प्रतीक है। मेरी वजह से इसे राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।’

इसे भी पढ़िए :  लालू के बेटे को देखकर पीएम मोदी बोले, 'आप तो किशन-कन्हैया हो गए'

आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि इस पूजा में आधुनिकता का दिखावटी प्रदर्शन नहीं होता। लोग कहते हैं कि मेरी वजह से छठ पूजा को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। मुझे कई लोगों से बधाई संदेश मिले हैं, ऐसे शुभचिंतकों को मैं इतना कहना चाहता हूं कि जो कुछ है, वह सब आपके प्यार, समर्थन, सहयोग और विश्वास की बदौलत है।’

इसे भी पढ़िए :  प्रशांत भूषण ने कहा, राफेल सौदा मोदी सरकार के लिए 'बोफोर्स' साबित होगा

अपने संदेश में आरजेडी प्रमुख ने आगे कहा कि छठ महापर्व पूरे तरीके से इको फ्रेंडली, समतावादी और समाजवादी सोच के प्रतीक का पर्व है। इसमें किसी पंडित या पुरोहित की जरूरत नहीं होती। इस पर्व में इस्तेमाल होने वाली तमाम चीजें प्राकृतिक होती हैं। छठ में इस्तेमाल होने वाली तमाम चीजें हर आय वर्ग की अप्रोच में होता है।

इसे भी पढ़िए :  भारत के सबसे नये संचार उपग्रह जीसेट-18 का प्रक्षेपण कल तड़के