लालू बोले- मेरी वजह से छठ पूजा को मिली अंतराराष्ट्रीय पहचान

0
लालू

सोमवार को लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोगों को इस महापर्व की बधाई दी। लालू ने कहा, ‘छठ समाजवाद और समतावाद का प्रतीक है। मेरी वजह से इसे राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।’

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि इस पूजा में आधुनिकता का दिखावटी प्रदर्शन नहीं होता। लोग कहते हैं कि मेरी वजह से छठ पूजा को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। मुझे कई लोगों से बधाई संदेश मिले हैं, ऐसे शुभचिंतकों को मैं इतना कहना चाहता हूं कि जो कुछ है, वह सब आपके प्यार, समर्थन, सहयोग और विश्वास की बदौलत है।’

इसे भी पढ़िए :  आपके जेब से जुड़ी खबर: कैश ट्रांजैक्शन ही नहीं अब बैलेंस चेक करने के भी कटेंग पैसे

अपने संदेश में आरजेडी प्रमुख ने आगे कहा कि छठ महापर्व पूरे तरीके से इको फ्रेंडली, समतावादी और समाजवादी सोच के प्रतीक का पर्व है। इसमें किसी पंडित या पुरोहित की जरूरत नहीं होती। इस पर्व में इस्तेमाल होने वाली तमाम चीजें प्राकृतिक होती हैं। छठ में इस्तेमाल होने वाली तमाम चीजें हर आय वर्ग की अप्रोच में होता है।

इसे भी पढ़िए :  जदयू नेताओं की बैठक जारी