ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपने तीन दिन के दौरे पर भारत आई हैं। इस दौरे का मकसद व्यापार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करना है। इस दौरान वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंडिया यूके टेक समिट के उद्धघाटन में मिली। थेरेसा ने कहा ‘जब बात इंडिया और ब्रिटेन के रिश्तों की आती है तो हमारे बीच बहुत क्षमता है, हमारे बीच एक खास तरह की मित्रता है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थेरेसा का स्वागत करते हुए कहा कि ‘यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि यूरोप के बाहर की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के लिए आपने भारत को चुना। हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि हमारा ‘मेक इन इंडिया’ प्लान भारत और यूके के बीच द्विपक्षीय वार्ता का मुख्य पहलू होगा।
We also expect #MakeInIndia to be an important aspect of India-UK bilateral engagement: PM Modi
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016
अगले पेज पर पढ़िए- माल्या पर हो सकती है बात