टीवी चैनलों पर बैन को लेकर कई लोगों ने अपने-अपने पक्ष रखे। किसी ने कहा की बैन देश के हित के लिए सही हैं किसी ने सीधा सरकार को निशाना बनाया। उनमें से एक हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जिन्होंने मोदी सरकार को निशाना बनाया और उनपर जमकर बरसे। सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) बैठक की अध्यक्षता करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है और असहमति की आवाज को दबाना चाहती है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने सिविल सोसायटी को सवाल पूछने से रोका जा रहा है। टीवी चैनलों को बंद किया जा रहा है और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। राहुल ने एक बार फिर वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) का मुद्दा उठाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, मौजूदा सरकार के तहत यह लोकतंत्र के लिए सबसे अंधकारमय समय है। सवाल पूछने से यह सरकार असहज होती है। इनके पास जवाब नहीं हैं। हमें आने वाले संसद सत्र में सरकार की नाकामियों को उजागर करना है।
Hiding behind cloak of national security, civil society is being intimidated for asking questions-RGandhi in his opening remarks at CWC meet
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016
Democracy, under the present dispensation, is going through one of its darkest hours: Congress Vice President Rahul Gandhi
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016
जम्मू-कश्मीर की चर्चा करते हुए राहुल ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे पर सरकार एक किनारे से दूसरे किनारे जा रही है। हमारे जवानों को ओआरओपी पर धोखा दिया जा रहा है और पेंशन घटा दी है।