ईमेल मामले में हिलेरी को राहत, FBI ने दी क्लीन चिट

0
ईमेल मामले

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को ईमेल मामले में क्लीनचिट दी है। एफबीआई डायरेक्टर जेम्स बी कोमे ने अमेरिकी कांग्रेस को इस बारे में सूचना दे दी है। वहीं, एफबीआई के इस फैसले के बाद ट्विटर पर ट्रंप समर्थकों ने विकिलीक्स द्वारा जारी ईमेल्स को वायरल करना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  महिलाओं को पवित्रता और संयम के उपदेश देने वाले ये धार्मिक नेता खुद पर ही खो बैठे संयम

letter

कोमे ने इससे पहले भी 28 अक्टूबर को कांग्रेस को एक लैटर भेजकर इस मामले की जानकारी दी थी। हुमा के पूर्व पति एंटनी वीनर ने ये ईमेल शेयर किए थे। ऐसा बताया गया था कि लैपटॉप से 6,50,000 ईमेल मिले थे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी को 218 के मुकाबले 276 वोटों से हराया

राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने भी ईमेल मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। एफबीआई के 28 अक्टूबर के खत में जांच दोबारा शुरू करने की बात से डोनल्ड ट्रंप काफी खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने एफबीआई के फैसले की सरहना भी की थी।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया गृहयुद्ध में मृतकों की संख्या तीन लाख से अधिक: रिपोर्ट