अंतिम सांसें गिन रहा है ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ दाऊद इब्राहिम, कराची के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया

0
दाऊद

भारत के मोस्ट वांटेड अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत नाजुक बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को कराची के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  ब्रेन सर्जरी के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। दाऊद की हालत काफी गंभीर जरूर है, लेकिन उसके बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 22 अप्रैल को दाऊद के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था।  लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया। अब उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है। हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

भारतीय खुफिया एजेंसियां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत पर करीबी से नजर रख रही हैं। न्‍यूज चैनल आज तक ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि दाऊद को कराची के एक अस्‍पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  दिल का दौड़ा पड़ने से तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद की मृत्यु

भारत के सबसे बड़े दुश्मन और 1993 मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पैरालिटिक अटैक के बाद वेंटिलेटर में रखा गया है।

परिवार ने किया खबरों का खंडन

दाऊद के पारिवारिक सूत्रों ने उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर को खारिज किया है. उनका कहना है कि दाऊद पूरी तरह से ठीक है. उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर अफवाह के सिवाय कुछ नहीं है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि दाऊद अपनी पत्नी मेहजबीन के अंकल को देखने अस्पताल गया था. मेहजबीन के अंकल फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा एक चैनल से फोन पर बातचीत में दाऊद के सहयोगी छोटा शकील ने कहा कि दाऊद बिल्कुल ठीक है और ये खबरें पूरी तरह से अफवाह है.

गौरतलब है कि दाऊद 1993 के मुंबई बम धमाके का मास्‍टरमाइंड है। इन धमाकों में 250 लोगों की मौत हो गई थी। कानून से बचने के लिए दाऊद इन धमाकों के बाद पाकिस्तान भाग गया था। वहीं से फिलहाल वह अपनी डी कंपनी के कारोबार को चला रहा है। हालांकि पाकिस्‍तान हमेशा से ही दाऊद के वहां पर होने की खबरों का खंडन करता रहा है। 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद को प्रतिबंधित सूची में शामिल कर लिया था।

इसे भी पढ़िए :  अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के रिश्तेदार की शादी में पहुंचे बीजेपी मंत्री, विधायक और पुलिसकर्मी

पाकिस्तान देता है पनाह

पाकिस्तान में डॉन आईएसआई और वहां की सेना के संरक्षण में रह रहा है और वहीं से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। वह पाकिस्तान में बैठकर हत्या, फिरौती, मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गतिविधियों को संचालित करता है। अमेरिका ने भी उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है।

दाऊद को लेकर भारत कई बार पाकिस्तान को डॉजियर सौंपा चुका है। भारत सरकार ने दाऊद के पाकिस्तान में पतों का भी डॉजियर में जिक्र किया था। लेकिन पाकिस्तान हमेशा यही कहता रहा है कि दाऊद इब्राहिम उसके यहां नहीं है। दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद रिश्तेदार हैं। दाऊद की बेटी माहरुख इब्राहिम की शादी मियांदाद के बेटे से हुई है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक का असर - डोभाल से डरा दाऊद, हुआ अंडरग्राउंड

कैसे दाउद बना डॉन

एक पुलिस कॉन्स्टेबल का बेटा दाऊद इब्राहिम अपने आपराधिक जीवन की शुरुआत में मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के गैंग में था। 1980 के दशक में पूरे मुंबई में उसका सिक्का चलने लगा और उसकी पहुंच बॉलिवुड से लेकर सट्टा बाजार तक हो गई। डी कंपनी अक्सर फिल्मी हस्तियों को धमकाकर उनसे वसूली की वजह से सुर्खियों में रहने लगी। जिसके बाद देखते ही देखते एक अंजान चेहरा देश के लिए सबसे खूंखार चेहरा बनकर सामने आया।