4 दिसंबर हर साल भारतीय नौसेना के रूप में मनाया जाता है। नौ सेना के अवसर पर पीएम मोदी ने सेना के सभी सदस्यों और उनके परिजनों को बधाई दी। हालांकि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर नेवी डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम पर हिस्सा लेने नहीं पहुंच पाये लेकिन उन्होने ट्वीट कर नौसेना दिवस की शुभकामनायें दी। उन्होंने लिखा, “इस नौसेना दिवस पर, मैं भारतीय नौसेना के सभी अधिकारियों, नाविकों और नागरिकों को बधाई देता हूं। उनकी सफलता की कामना करता हूं।”
थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, नेवी चीफ सुनील लांबा, वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। लेकिन पर्रिकर कार्यक्रम से गायब नज़र आए क्योंकि अभी वो गोवा में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। ऐसा दूसरी बार है कि जब राजनैतिक कारणों की वजह से रक्षामंत्री पर्रिकर भारतीय सेना के सेवा दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। वह इससे पहले एयरफोर्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
अगली स्लाइड में देखें खबर का बाकी अंश