आईपीएल 10 का 32वां मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डंस मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। दिल्ली द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 3 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे सुनील नारायण इस बार महज 4 रन ही बना सके। इसके बाद मैदान पर उतरे उथप्पा ने शानदार 59 रन बनाए। कप्तान गौतम गंभीर 71 रन बानकर नॉटआउट रहे।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। दिल्ली के लिए संजू सैमसन ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 47 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अतिरिक्त दिल्ली को काई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। कोलकाता के लिए नाथन कुल्टर नाइल ने तीन सफलताएं अर्जित की। उमेश यादव और सुनील नरेन को 1-1 विकेट मिला। आईपीएल के अब तक के संस्करणों में कोलकाता के खिलाफ खेले गए 19 में से 11 मैचों में दिल्ली को हार मिली है।