दिल्ली
दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने गत चैम्पियन जोशना चिनप्पा को हराकर आज यहां एक बार फिर 73वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप का महिला वर्ग का खिताब जीत लिया।
पुरूष वर्ग का खिताब गत चैम्पियन और शीर्ष वरीय सौरव घोषाल के नाम रहा। जिन्होंने 11वीं बार यह खिताब जीतते हुए इतिहास रचा। उन्होंने पांच गेम चले कड़े मुकाबले में चौथे वरीय हरिंदर पाल सिंह संधू को हराया।
घोषाल ने 88 मिनट में 11-7 7-11 3-11 11-8 14-12 से जीत दर्ज की और पीके नरपत सिंह के 1946 से 1955 के बीच 10 बार खिताब जीतने की उपलब्धि को पीछे छोड़ा।
दूसरी तरफ पांच साल बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल रही दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी दीपिका ने चिर प्रतिद्वंद्वी जोशना को 43 मिनट में 4-11 11-6 11-2 11-8 से शिकस्त दी।