स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खोला होटल, 615 करोड़ है इसकी कीमत (PHOTOS)

0

पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेल के साथ-साथ अपने बिज़नेस पर भी खूब ध्यान दे रहे हैं। रोनाल्डो ने पेस्टाना (Pestana) होटल ग्रुप के साथ क़रार कर होटल खोल रहे हैं।

Ronaldo hoh

इसी कड़ी में रोनाल्डो ने अपने घरेलू शहर मदेरा (Madeira) के फुनचल (Funchal) में पहला होटल खोला। होटल का उद्घाटन करने यूरो कप विजेता कप्तान रोनाल्डो ख़ुद मौजूद थे। इसके अलावा रोनाल्डो का मैड्रिड, लिस्बन और न्यूयॉर्क में होटल खोलने का प्लान है।

इसे भी पढ़िए :  कप्तान के रूप में प्रेरणादायी है विराट कोहली: कर्स्टन

Ronaldo hotel

रियाल मैड्रिड के स्टार फ़ुटबॉलर रोनाल्डो के होटल में 49 कमरे हैं, 25 कमरों को उनका नाम CR7 दिया गया है। इसके अलावा 23 कमरों का नाम सुपिरियर CR7 है, जबकि एक स्पेशल सूट है। होटल के कमरे में रोनाल्डो से जुड़ी चीजों को भी सजाया गया है। होटल में आने वालों को दुनिया की बेहतरीन सुख-सुविधाएं मिंलेगी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक : देखिए तस्वीरें

ronaldo1_1469187628

होटल के उद्घाटन के मौक़े पर रोनाल्डो ने कहा, ‘ये मेरे लिए थोड़ा आश्चर्य करने वाला रहा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 31 साल की उम्र में होटल के बिज़नेस में आऊंगा। हालांकि ये मेरे लिए नया है, लेकिन मुझे भरोसा है कि दुनिया के बाक़ी क्षेत्रों में भी ये अच्छा बिज़नेस करेगी।’

इसे भी पढ़िए :  फ्रेंडशिप डे : सचिन अपने दोस्त अतुल की टिफिन खा जाते थे

ronaldo4_1469187629

तीन बार बैलन डी ऑर अवार्ड जीतने वाले रोनाल्डो इस साल के अंत में लिस्बन में होटल खोलेंगे, जबकि मैड्रिड और न्यूयॉर्क में अगले साल होटल का आनावरण करेंगे। माना जा रहा है कि रोनाल्डो का अंतरराष्‍ट्रीय फ़ुटबॉल करियर अपने आख़िरी पड़ाव पर है और वो भविष्य के लिए योजना बना रहे हैं।

ronaldo5_1469187629