बचपन की दोस्त संग शादी के बंधन में बंधे लियोनेल मेसी, समारोह में शामिल हुए कई दिग्गज फुटबॉलर

0
लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना और स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी शुक्रवार देर रात एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। मेसी ने अपनी बचपन की महिला मित्र अंटोनेला रोकुज्जो से शादी की। समारोह में दुनिया के कई मशहूर फुटबॉलरों और दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। समारोह का आयोजन मेसी के गृह नगर रोसेरियो में हुआ। 24 जून को 30 साल के हुए मेसी और 29 वर्षीय रोकुज्जो 2008 से ही साथ रह रहे हैं। मेसी और रोकुज्जो शादी से पहले ही दो बच्चों के माता-पिता हैं। उनके दो बेटे थियागो 4 साल का और माटेयो 21 महीने का है। गौरतलब है कि मेसी और रोकुज्जो पिछले 25 साल से एक दूसरे को जानते हैं। जब वह पांच साल के थे, तभी से दोस्त हैं। मेसी का बचपन रोसेरियो में ही बीता है, और जब भी उन्हें छुट्टी मिलती है वह वहां जाते रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  राजकोट टेस्ट: टीम इंडिया इंग्लैंड से 163 रन से पीछे, पहली पारी 488 रन पर सिमटी

पांच बार बैलन डी ओर खिताब जीतने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी मेसी की शादी में 250 से अधिक दोस्त और फैमिली मेंबर शरीक हुए। इनमें फुटबॉल के कई बड़े सितारे भी शामिल हुए। समरोह स्थल की सुरक्षा के लिए भी करीब 450 पुलिस अफसर तैनात किए गए थे। शादी की कवरेज के लिए दुनियाभर के 150 से ज्यादा पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी में पॉप स्टार शकीरा और उनके पति गेरार्ड पीक, लुइस सुआरेज और नेमार भी पहुंचे। समारोह में सबसे पहले कैमरून के फुटबॉलर सैमुअल इटो पहुंचे। इसके बाद गेस्ट के आने का सिलसिला शुरू हो गया। मेसी के साथी और अर्जेंटीना के स्ट्राइकर सर्जियो एगुरो अपनी गर्लफ्रेंड करीना और सेस फेब्रेगास अपनी प्रेमिका डेनिएला सीमन के साथ पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  चेन्नै टेस्ट में जीत के साथ ही विराट के वीरों ने बना डाले इतने सारे रिकार्ड

समारोह में हिस्सा लेने के लिए मेसी के मित्र और बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी जावी अलांसो, सेस फेब्रगास और कार्ल्स पुयोल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। उरुग्वे के मश्हूर फुटबॉलर लुइस सुआरेज भी समारोह में अपनी पत्नी सोफिया बाल्बी के साथ पहुंचे थे। फुटबॉल के इस सुपरस्टार ने शादी समारोह में अर्जेंटीनी डिजायनर क्लौडियो कोसानो की डिजाइन की हुई अरमानी सूट पहन रखी थी। रोसेरियो के इस होटल की इंट्री गेट पर रेड कारपेट बिछाई गई थी।

इसे भी पढ़िए :  कोलकाता टेस्ट को यादगार बनाना चाहते हैं गौतम गंभीर, नौसिखिए जैसे हैं नर्वस