Use your ← → (arrow) keys to browse
BCCI प्रेजिडेंट अनुराग ठाकुर सोमवार को पत्रकारों से मुखातिब थे। यह पूछने पर कि क्या भारत चैंपियंस ट्रोफी में भी पाकिस्तान से नहीं खेलेगा, ठाकुर ने कहा, ‘पहले यह देखना होगा कि भारत चैंपियंस ट्रोफी में खेलेगा या IPL का दसवां सीजन आयोजित करेगा!’ मालूम हो कि लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों में से एक यह भी है कि IPL और नैशनल टीम के कैलेंडर मैच के बीच 15 दिन का गैप होना चाहिए। ऐसे में अब लाख टके का सवाल यह बन गया है कि क्या इंडियन टीम चैंपियंस ट्रोफी खेलने जाएगी या बोर्ड को करोड़ों की कमाई और दर्शकों को मसाला क्रिकेट का मजा देने वाली IPL में टीम के प्लेयर्स खेलेंगे। ठाकुर ने यह बात तब कही है, जब सुप्रीम कोर्ट 6 अक्टूबर को BCCI और लोढ़ा पैनल की दलील पर सुनेगा।
अगले पेज पर पढ़िए – ठाकुर ने लोढ़ा कमिटी की सिफारिश की पेचीदगियों पर क्या कहा
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































