दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल हमले के लिए एक वीडियो मैसेज जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। सीएम ने 2 मिनट 47 सैंकेंड के इस वीडियो संदेश में कहा है, ‘मेरे पीएम के साथ कई मुद्दों पर मतभेद हैं, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर मैं उन्हें सलाम करता हूं। ‘
केजरीवाल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के साथ हैं, पूरा देश इनके साथ है। पाकिस्तान में उसकी जमीन पर पीएम ने मजा चखाकर बहुत सही कदम उठाया। उन्होंने कहा कि सीमा पर पाकिस्तान इंटरनेशल मीडिया को ले जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा साबित कर विदेशी मंच पर भारत को बदनाम करने में लगा हुआ है। पाकिस्तान की इस हरकत का प्रधानमंत्री जवाब दें और इसके झूठे प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश करें।