Use your ← → (arrow) keys to browse
ठाकुर ने लोढ़ा कमिटी की सिफारिश की पेचीदगियों और DRS सिस्टम में दिखलाई गई इंडियन टेस्ट टीम के कैप्टन विराट कोहली की दिलचस्पी पर जो प्रमुख बातें कहीं. उन्होने कहा कि ‘एक स्टेट से एक असोसिएशन की भागीदारी, ऑफिशल्स के लिए काम करने की तय की गई सीमा और उसमें भी ब्रेक वगैरह कुछ ऐसे फैसले हैं, जिन पर जस्टिस लोढ़ा कमिटी की सफारिशों पर बोर्ड के मंबर सहमत नहीं हैं। ऐसे फैसलों से कई क्रिकेट असोसिएशन और वर्ल्ड क्लास स्टेडियम क्रिकेट से वंचित रह जाएंगे। भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलावों के पैरोकार सही ढंग से अपना काम नहीं कर पाएंगे।‘
Use your ← → (arrow) keys to browse































































