योगी की राह पर केजरीवाल, दिल्ली सरकार ने लिया ये अहम फैसला

0
गुजरात

यूपी सरकार की तर्ज पर दिल्ली सरकार ने भी स्कूलों में महापुरुषों नाम पर छुट्टियों को रद्द करने का फैसला किया है। दिल्ली के डेप्यूटी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि इस बारे में मुख्य सचिव को निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने महापुरुषों के नाम पर छुट्टियों को रद्द करने के यूपी सरकार के फैसले की तारीफ की।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव: सुखबीर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे भगवंत मान

सिसोदिया ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल अच्छी है और दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार है। दिल्ली के डेप्यूटी सीएम ने कहा कि दिल्ली के लालबत्ती कल्चर को हटाने और मोहल्ला क्लीनिक को देश भर में अपनाया जा रहा है। हमें भी दूसरों के अच्छे फैसलों को अपनाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  कोर्ट के कहने पर ‘ठुल्ला’ का मतलब समझाएंगे केजरीवाल ?

गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूलों में भी कई महापुरुषों की जयंतियों पर छुट्टी रहती है। इससे पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द करने का फैसला किया था। रद्द की गई छुट्टियों में ज्यादातर किसी न किसी महापुरुष की जयंती या पुण्यतिथि से संबंधित थे। यूपी सरकार ने फैसला किया है कि महापुरुषों की जयंती पर स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे और उस दिन 2 घंटे संबंधित महापुरुष के बारे में छात्रों को बताया जाएगा। यूपी में 42 सार्वजनिक छुट्टियां हैं, जिनमें से 17 का संबंध किसी न किसी महापुरुष के बर्थडे या जयंती से संबंधित है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में होता मेरा शासन तो बलात्कारियों की उतरवा देती चमड़ी : उमा भारती