योगी की राह पर चले केजरीवाल, अब दिल्ली में भी महापुरुषों के नाम पर छुट्टियों की ‘छुट्टी’

0
छुट्टियां

उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर दिल्ली सरकार ने भी महापुरुषों के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर होने वाली छुट्टियां खत्म करने का फैसला लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव से कहा है कि वे इस आदेश को शीघ्र लागू कराएं।

सिसोदिया ने महापुरुषों के नाम पर 15 छुटि्टयां रद्द करने के योगी आदित्यनाथ के फैसले की तारीफ भी की। सिसोदिया ने कहा कि योगी सरकार की पहल अच्छी है। दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लालबत्ती कल्चर हटाने और मोहल्ला क्लीनिक को देशभर में अपनाया जा रहा है। यूपी सरकार के फैसले के अनुसार छुट्‌टी करने के बजाय उस दिन स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  अगर नैतिकता बाकी है तो इस्तीफा दें केजरीवाल- बीजेपी

गौरतलब है कि बता दें कि गत 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए, लेकिन इनके नाम पर छुट्टी बंद होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश कैबिनेट पिछले 25 अप्रैल को इस बारे में फैसला ले चुकी है। जिसमें 15 सार्वजनिक अवकाश रद कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी का संबंध केवल राजनीतिक उत्पीड़न से है: आप