रवीश कुमार से अपील कर रहे शख्स को NDTV चैनल से भगाया, देखें वीडियो

0
NDTV
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

NDTV पर बैन के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने अपलोड किया है, जो भगत सिंह क्रांति सेना के प्रमुख हैं। वीडियो एनडीटीवी चैनल के कैंपस में रिकॉर्ड किया गया है।

इस वीडियों में बग्‍गा और एनडीटीवी के गार्ड के बीच कहासुनी दिखाई गई है। बग्‍गा के हाथ में एक पोस्‍टर है, जिसमें लिखा है कि प्रिय रवीश, कृपया मुझे ट्विटर पर अनब्‍लॉक करें। बागों में बहार है।” बग्‍गा ने फेसबुक पर लिखा है कि ‘दिल्‍ली में आपातकाल जैसे हालात हैं। एनडीटीवी के गार्ड ने मेरे साथ बदसलूकी की और मेरा पोस्‍टर फाड़ दिया।’ वीडियो में दिख रहा है कि गार्ड की बग्‍गा से बहस हो रही है। गार्ड बग्‍गा से पूछते हैं कि उसे यहां प्रदर्शन करने की इजाजत किसने दी, इसपर बग्‍गा जवाब देते हैं कि ‘फ्रीडम ऑफ एक्‍सप्रेशन कहां हैं। इसके बाद दो गार्ड बग्‍गा का पोस्‍टर फाड़ देते हैं। बग्‍गा ने कहा कि मुझे अधिकार है कि मैं यहां प्रदर्शन कर सकूं।

इसे भी पढ़िए :  गांधी नगर से पीएम मोदी LIVE

बग्‍गा वीडियो में कहते हैं कि ‘बागों में बहार है, आपके लिए बहार है और हमारे लिए बहार नहीं है। ये तो गुंडागर्दी है। इसपर गार्ड ने कहा कि आप परमिशन लेकर यह सब कीजिए।’ वीडियो के आखिर में बग्‍गा कहते हैं कि यह एनडीटीवी की हिपोक्रेसी है।’ बग्‍गा ने यह व‍ीडियो फेसबुक पर रविवार रात अपलोड किया था, जिसके बाद यह वायरल हो गया। 23 घंटों के भीतर इस वीडियो को करीब 7 लाख लोग देख चुके हैं और करीब साढ़े 13 हजार बार शेयर किया जा चुका है। बग्‍गा ने इससे पहले अपने पोस्‍टर की एक तस्‍वीर भी शेयर की थी, जिसे करीब नौ हजार लोगों ने लाइक और डेढ़ हजार बार शेयर किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम ने खोले पुराने राज, बताए अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने की वजह

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse