NDTV पर लगा है एक दिन का प्रतिबंध
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपनी समिति की रिपोर्ट के आधार पर एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन का प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। चैनल पर पठानकाेट हमले के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां लीक करने का आरोप है। सरकार ने आदेश दिया है 9 नवंबर को चैनल ऑफ एयर रखा जाए। एनडीटीवी ने बैन के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
रवीश कुमार एनडीटीवी इंडिया के स्टार एंकर हैं। एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ बैन का आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार (4 नवंबर) को रवीश ने अपने शो ‘प्राइम टाइम’ में दो मूक कलाकारों को बुलाकार मूक अभिनय करवाया। पूरे शो में रवीश ही बोलते रहे और दोनों मूक कलाकार अपने मूक अभिनय का प्रदर्शन करते रहे। रवीश शो में पूछते हैं कि ‘अगर हम सवाल ही नहीं पूछ पाएंगे, तो क्या करेंगे।
वीडियो में देखिए किस तरह NDTV से शख्स को भगाया गया-