दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल (एलजी) नजीब जंग पर कड़ी टिप्पणी के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर तगड़ा जवाब दिया है। गुरुवार को ट्वीट में गृह राज्यमंत्री ने लिखा है- ‘अगला उप राष्ट्रपति एक भारतीय होगा। केजरीवालजी आप राजनीति को किस स्तर पर ले आए हैं? आप इससे कुछ पा सकते हैं, लेकिन इससे भारत को नुकसान होगा।’
अगले उपराष्ट्रपति एक भारतीय होगा। Kejriwal ji, what made you bring politics to this despicable level? You may gain but it will harm India. https://t.co/dc2ZToPfdl
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 8, 2016
किरण रिजिजू का यह ट्वीट केजरीवाल के उस ट्वीट के जवाब में आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने दो ट्वीट करते हुए एलजी की तुलना न सिर्फ हिटलर से की थी, बल्कि यहां तक कह दिया था कि जंग कितनी भी कोशिश करें, लेकिन मोदी किसी मुस्लिम को उपराष्ट्रपति नहीं बनाएंगे।
नजीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा को मोदी को बेच दिया। पर मोदी कभी मुस्लिम को उप राष्ट्रपति नहीं बनाएंगे,जंग जो मर्ज़ी कर लें – Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2016
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने दूसरे ट्वीट में कहा है- मुस्लिम… मुस्लिम… मुस्लिम… केजरीवाल भाई, हम सब एक हैं। देखना, अगले उपराष्ट्रपति एक भारतीय ही होगा। आप राजनीति के स्तर को इतना क्यों गिरा रहे हैं?
Muslim, Muslim, Muslim… Brother Kejriwal, we all are one! देखना, अगले उपराष्ट्रपति एक भारतीय ही होगा। Why bringing politics to so low? https://t.co/dc2ZTp6QBV
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 8, 2016
एक दिन पहले एक अन्य ट्वीट में किरण रिजिजू ने कहा था- ‘केजरीवालजी क्यों भारत को तोड़ने में इच्छुक हैं? दिल्ली के मतदाता पहले ही पछता रहे हैं।’
Why is Arvind Kejriwal ji so much interested to divide India? Delhi voters are already repenting. https://t.co/PCLIItfbIh via @IndianExpress
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 7, 2016
पहले ट्वीट में केजरीवाल ने एक खबर की क्लिपिंग लगाई थी जो डीसीडब्ल्यू में सदस्य सचिव की नियुक्ति से संबंधित थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि एलजी हिटलर की तरह व्यवहार कर रहे हैं। वे अपने आका मोदी और अमित शाह के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।
इसके कुछ देर बाद ही केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि जंग ने उपराष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा को बेच दी है।
गौरतलब है कि डीसीडब्ल्यू में सदस्य सचिव पर नियुक्ति का यह विवाद एक सप्ताह पहले शुरू हुआ था, जब केजरीवाल ने जंग द्वारा डीसीडब्ल्यू में की गई सदस्य सचिव अलका दीवान की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया था। हालांकि, इसके बाद अलका दीवान को इस पद से हटा दिया गया।
उनकी जगह एलजी ने आईएएस अधिकारी दिलराज कौर को सदस्य सचिव का अतिरिक्त भार सौंप दिया है। यह नियुक्ति भी दिल्ली सरकार को नागवार गुजरी।
केजरीवाल की मांग है कि आगे से डीसीडब्ल्यू में सभी भर्तियां सरकार के नॉमिनेशन पर ही की जाएं। उन्होंने कहा था कि सरकार पहले ही एक नाम नॉमिनेट कर चुकी थी और बिना विचार किए एलजी ने अलका दीवान को इस पद पर बैठा दिया। यह हाईकोर्ट के आदेश और डीसीडब्ल्यू एक्ट के खिलाफ है।