इनकम टैक्स ने मारा छापा, 90 करोड़ की नकदी, 70 करोड़ के नए नोट, 100 किलो सोना बरामद, पढ़िए कहां

0
इनकम टैक्स
फोटो साभार

चेन्नई: इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को चेन्नै में कई जूलरों के घर सहित 8 जगहों पर छापेमारी की। इनकम टैक्स विभाग को इनके पास कैश और गोल्ड के रूप में ब्लैक मनी होने का शक था। इस छापेमारी में अभी तक 90 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं। जब्त हुए कैश में 70 करोड़ रुपये नए नोटों में बरामद हुए हैं, जबकि 20 करोड़ रुपए पुराने नोटों के रूप में बरामद हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा के सत्ता में आने के बाद दलित असुरक्षित: सचिन पायलट

छापेमारी में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 100 किलोग्राम सोना भी जब्त किया है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। यह छापेमारी सुबह आठ बजे से चल रही है। शहर के टी नगर और अन्ना नगर समेत आठ जगहों पर जूलरी की दुकानों पर छापेमारी की गई। वहीं शहर के एक होटल और जूलरों के घरों पर भी छापेमारी की गई।

इसे भी पढ़िए :  'प्रभु' ने ट्वीट कर रेल मंत्रालय से किया अपने को अलग, अब पीयूष गोयल चलाएंगे देश की रेल

इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘श्रीनिवासन रेड्डी, उनके सहयोगी शेखर रेड्डी और उनके एजेंट प्रेम का नाम संदिग्धों की सूची में शामिल है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने 70 किलोग्राम गोल्ड शहर के एक होटल से बरामद किया है। आरोपी किसी बड़े शख्स के एजेंट लग रहे हैं।’

इस छापेमारी में आयकर विभाग ने कारोबारी शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम से पूछताछ भी की है। इस छापेमारी में पुराने नोट एक्सचेंज करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। शहर में आठ नवंबर से ही जूलरों के खिलाफ छापेमारी चल रही है। अधिकारी ने कहा, ‘काले धन को सफेद धन में बदलने के शक पर हमने 11 नवंबर को 11 जूलरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।’

इसे भी पढ़िए :  जेटली ने सौंपी नौसेना को ये खास मिसाइल, बौखलाया चीन