गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी के गाड़ी पर पथराव, पत्थरबाजी के विरोध में कांग्रेस आज करेगी दिल्ली में मार्च

0

गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव हुआ है। पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस हमले में राहुल गांधी की कार के शीशे टूट गए। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने पथराव किया। इससे पहले बनासकांठा में राहुल गांधी की सभा में काले झंडे भी दिखाए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  झूठे वादे करके नहीं मांग पाएंगे वोट- सुप्रीम कोर्ट

इस पत्थरबाजी के विरोध में दिल्ली कांग्रेस की ओर से आज मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन की अगुवाई में दोपहर के ढाई बजे तीन मूर्ति से गुजरात भवन तक पैदल मार्च किया जाएगा। वहीं गुजरात सरकार ने इस पुरे मामले की जांच एडिशनल डीजीपी मोहन झा को सौंपी है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस की मान्यता रद्द कराने चुनाव आयोग पहुंची BJP, पढ़िए क्या है मामला?