अयोध्या भूमि विवाद पर 11 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट करेगा रोजाना सुनवाई
        
        
        	 Click here to read more>> 
        		          Source: AAJ TAK           
        
    अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय खंडपीठ करेगी। दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट के विवादित जमीन को तीन हिस्सों के बांट देने के फैसले के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में 7 साल से पेंडिग है। यह पहली बार होगा जब सुप्रीम कोर्ट भूमि विवाद को लेकर सुनवाई करेगा।
इस मामले की जल्द सुनवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर की थी। इससे पहले 21 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय ने इस बात के संकेत दिए थे कि वह अयोध्या में विवादित स्थल को बांटने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं की जल्द सुनवाई के बारे में निर्णय लेगा। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, “हम इस मामले पर फैसला लेंगे।

