पूर्व सैनिक की खुदकुशी: चिदंबरम ने की दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग

0
पूर्व सैनिक

वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे एक पूर्व सैनिक ने कथित तौर पर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के परिवार से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इतना ही नहीं सैनिक के बेटे जसवंत सहित परिवार के 12 सदस्यों को हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी अखबार ने कहा-योगी को CM बनाना मुसलमानों का अपमान, भारत ने दिया करारा जवाब

इस मामले पर पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग की। चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, ‘गृह मंत्री को दिल्ली पुलिस आयुक्त को हटा देना चाहिए, अगर वे ऐसा नहीं कर सकते है तो उन्हें स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में