अब लाइसेंस और पासपोर्ट बनवाने के लिए और ढीली करनी होगी जेब

0
पासपोर्ट

वित्त मुताबिक वित्त मंत्रालय ने पासपोर्ट डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है कि वे अपना शुल्क बढ़ाएं ताकि सेवा मुहैया कराने में खर्च हुआ पैसा रिकवर किया सके।

एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने पासपोर्ट डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है कि वे अपना शुल्क बढ़ाएं ताकि सेवा मुहैया कराने में खर्च हुआ पैसा रिकवर किया सके। वित्त मंत्रालय ने बजट को ध्यान में रखते हुए संबंधित डिपार्टमेंट से कहा कि वे जल्द से जल्द सेवा शुल्क बढ़ाएं।

इसे भी पढ़िए :  पासपोर्ट बनवाने वालो के लिए अच्छी खबर- पिता या पति का नाम छापना जरूरी नही

मंत्रालय ने कहा कि सरकार इन सेवाओं पर लंबे समय से सब्सिडी दे रही है। मंत्रालय का कहना है कि सरकार पासपोर्ट और लाइसेंस के लिए ऑनलाइन सुविधा भी मुहैया करवा रही है और इस सेवा को जारी रखने के लिए सरकार को अतिरिक्त आर्थिक खर्च करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बाबा रामदेव को बड़ा झटका, भारत के बाद अब नेपाल में भी पतंजलि के 6 प्रोडक्ट क्वालिटी टेस्ट में फेल

इससे पहले सितंबर 2012 में पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने सेवा शुल्क 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये किया था। इतना ही नहीं सरकार ने लाइसेंस के लिए भी सेवा शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। मंत्रालय का मानना है कि सरकार लाइसेंस बनवाने में भी सब्सिडी दे रही है। पासपोर्ट और लाइसेंस डिपार्टमेंट के साथ-साथ मंत्रालय ने युपीएससी (युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) से भी परीक्षा शुल्क बढ़ाने को कहा है। फिलहाल एक परीक्षा के लिए युपीएससी 100 रुपये लेती है।

इसे भी पढ़िए :  ओला-उबर में यात्रा करने वालो की जेबें होगीं ढीली, डबल हुआ किराया