एनडीटीवी पर बैन: केजरीवाल ने दी चैनलों को नसीहत, कहा- मोदी जी की आरती उतारो वर्ना आपका चैनल भी कर देंगे बंद

0
चैनल पर लगे बैन

हिंदी न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया पर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए उसके प्रसारण पर एक दिन की रोक लगाई है। चैनल पर ये कार्रवाई पठानकोट हमलों की कवरेज के दौरान संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप में ये प्रतिबंध लगाया है। जिस पर चैनल को 9 नवंबर को एक दिन के लिए प्रसारण बंद करने की सिफारिश सरकार से की है। हमले के दौरान चैनल ने पठानकोट एयरबेस में मौजूद लड़ाकू विमानों और हथियारों से जुड़ी ऐसी जानकारियां प्रसारित की जिनका इस्तेमाल कर आतंकवादी और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते थे।

इसे भी पढ़िए :  प्रो-बॉक्सिंग इवेंट- फाइट देखने पहुंचे राहुल के आते ही लगे मोदी-मोदी के नारे

हालांकि चैनल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उसका कवरेज बिलकुल संतुलित था। यह ‘विस्तारपूर्वक व्याख्या’ का एक मामला है और सबसे ज्यादा इस बारे में जानकारिंया पहले से ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया में सार्वजनिक थी।

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, सुन लो सारे चैनल वाले अगर मोदी जी की आरती नहीं उतारी तो आपका चैनल भी बंद कर देंगे


वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर खतरनाक हमला बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सरकार ने पठानकोट हमले की कवरेज के लिए NDTV को बंद करने का फैसला किया है और दूसरी ओर यही सरकार सर्जिकल स्ट्राइक्स को भुनाती है। ये मीडिया और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर एक खतरनाक हमला है।’

प्रशांत भूषण ने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘कल ही मोदी गोयनका अवार्ड्स देते समय कहा था कि आपातकाल जैसा दौर दुबारा नहीं लौटना चाहिए और आज उन्होंने NDTV को बंद करने का हुक्म दे दिया। पाखंडी !’

hfsiuifs

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू परिसर में मिले लावारिस बैग से देशी कट्टे समेत 7 गोलियां बरामद