हिंदी न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया पर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए उसके प्रसारण पर एक दिन की रोक लगाई है। चैनल पर ये कार्रवाई पठानकोट हमलों की कवरेज के दौरान संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप में ये प्रतिबंध लगाया है। जिस पर चैनल को 9 नवंबर को एक दिन के लिए प्रसारण बंद करने की सिफारिश सरकार से की है। हमले के दौरान चैनल ने पठानकोट एयरबेस में मौजूद लड़ाकू विमानों और हथियारों से जुड़ी ऐसी जानकारियां प्रसारित की जिनका इस्तेमाल कर आतंकवादी और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते थे।
हालांकि चैनल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उसका कवरेज बिलकुल संतुलित था। यह ‘विस्तारपूर्वक व्याख्या’ का एक मामला है और सबसे ज्यादा इस बारे में जानकारिंया पहले से ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया में सार्वजनिक थी।
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, सुन लो सारे चैनल वाले अगर मोदी जी की आरती नहीं उतारी तो आपका चैनल भी बंद कर देंगे
सुन लो सारे चैनल वालों। अगर मोदी जी की आरती नहीं उतारी तो आपका चैनल भी बंद कर देंगे। https://t.co/IWqyaNSvFX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2016
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर खतरनाक हमला बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सरकार ने पठानकोट हमले की कवरेज के लिए NDTV को बंद करने का फैसला किया है और दूसरी ओर यही सरकार सर्जिकल स्ट्राइक्स को भुनाती है। ये मीडिया और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर एक खतरनाक हमला है।’
Govt orders shutdown of NDTV for Pathankot coverage while it tomtoms surgical strikes!This is the most serious attack on media & free speech https://t.co/sLb3AAGhQx
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 3, 2016
प्रशांत भूषण ने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘कल ही मोदी गोयनका अवार्ड्स देते समय कहा था कि आपातकाल जैसा दौर दुबारा नहीं लौटना चाहिए और आज उन्होंने NDTV को बंद करने का हुक्म दे दिया। पाखंडी !’
Just yesterday,while presenting Goenka awards,Modi said that emergency must not be repeated.And today he orders shutdown of NDTV! Hypocrite! https://t.co/oxas1UcUHm
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 3, 2016
hfsiuifs