मिसाल: बेटी पैदा होने पर सास ने बहू को गिफ्ट की कार

0
होंडा सिटी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस सभ्य समाज में जहां बेटी पैदा होने पर ससुराल में बहू को अपमानित किया जाता हैं, बेटियों को बोझ माना जाता हैं। उन्हें पराया धन कहा जाता हैं, इस पुरूष प्रधान समाज में बेटियों को वो दर्जा कभी नहीं मिल पाता जो एक बेटे को मिलता हैं। हमेशा बेटियों को कमजोर और लाचार क्यों समझा जाता हैं। यह हमारे समाज के ऊपर बहुत बड़ा कलंक हैं, कि पढ़ लिखकर भी हम अपनी सोच को बदल नहीं पाए। कभी आगे नहीं बढ़ पाए।

इसे भी पढ़िए :  मायावती का तगड़ा हमला- बीजेपी और सपा की मिलीभगत से हुए दंगे

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब बेटी पैदा होने पर बहू को मारा पीटा जाता हैं, लेकिन यह पहला मामला हैं जब एक सास ने बेटी के पैदा होने पर न सिर्फ उसे गले लगाकर प्यार दिया, बल्कि बहू को एक बेशकीमती कार ही गिफ्ट दे दी।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक: मध्यप्रदेश में चलती बस में पत्नी की मौत के बाद पूरे परिवार को बीच जंगल में उतारा

स्वास्थ्य विभाग में बतौर निरीक्षक के पद पर तैनात चुकीं प्रेमा देवी रिटायर होने के बाद अपने पुत्र और बहु खुशबू के साथ हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल के पास रह रही हैं। उनका पुत्र हमीरपुर जिला मुख्यालय में सरकारी सेवा में है, जबकि बहू हाउस वाइफ है। सास और बहू मां-बेटी की तरह रहते हैं। बताया जाता है कि कुछ माह पहले बहू खुशबू ने कन्या को जन्म दिया तो सास की खुशी का ठिकाना न रहा। प्रेमा ने घर में बेटी होने पर खुशियां मनाईं।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेसी नेता ने नौकरी के नाम पर ली 1 लाख रुपये की 'रिश्वत', पढ़िए फिर क्या हुआ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse