Use your ← → (arrow) keys to browse

पड़ोसी बताते हैं कि बेटी का जन्म होने पर प्रेमा ने घर में छोटी सी पार्टी रखी थी। पार्टी में भी उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। पार्टी के दिन ही प्रेमा ने ऐलान कर दिया था कि वह दीपावली पर्व से पहले बहू को कार गिफ्ट करेंगी। पिछले दिनों सास ने होंडा सिटी कार खरीदकर बहू खुशबू को गिफ्ट कर दी। इतना बड़ा तोहफा पाकर बहू की आंखें खुशी से छलक आईं।
रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी प्रेमा देवी का कहना है, ‘बेटी को गर्भ में मारने की बुराई तभी खत्म होगी, जब बहू को अपनी बेटी माना जाए। क्योंकि बहू भी किसी की बेटी होती है और जब उसे ससुराल में मां के रूप में प्यार मिलेगा तो उस घर में हमेशा खुशियां रहेंगी।’ खुशबू का कहना है कि वह बहुत ही सौभाग्यशाली है कि उसे ऐसी सास मिली है, जिसकी आंखों में बेटी की तरह प्यार रहता है।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































