मशहूर रागनी गायक सपना चौधरी के चाहने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। आत्महत्या की कोशिश करने के बाद वे पहली बार स्टेज पर डांस करती नजर आईं।
सपना के मंच पर उतरते ही बेकाबू हुए प्रशंसक, बंदूकों के पहरे में नाची
सिंगर सपना चौधरी के चाहने वालों के लिए खुशखबरी। सुसाइड की कोशिश करने के बाद वे पहली बार स्टेज पर नजर आईं। खेकड़ा (बागपत) क्षेत्र के मवी कलां गांव में रागिनी प्रतियोगिता में हरियाणवी गायिका एवं डांसर सपना चौधरी के पहुंचते ही प्रशंसक बेकाबू हो गए।
दो घंटे तक लाठियों और लाइसेंसी बंदूकों के साए में सिंगर सपना ने प्रस्तुति दी। कईं बार भीड़ बेकाबू हुई। लाठियां चलीं। कईं बार प्रशंसक ही आपस में भिड़ बैठे। यही नहीं रवानगी के दौरान कईं प्रशंसक डांसर की गाड़ी पर चढ़ गए, जिससे उसका बंफर भी टूट गया। आयोजकों ने किसी तरह गायिका को सुरक्षित निकाला।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहित भूमि का मनमाफिक मुआवजा मिलने के बाद बुधवार रात मवी कलां गांव में 11 गांव के लोगों की ओर से रागिनी कराई गई थी। उद्घाटन एसडीएम खेकड़ा आदित्य प्रजापति ने किया।ढाई लाख की इनामी रागिनी प्रतियोगिता में पहली प्रस्तुति सपना चौधरी ने दी। रात करीब पौने 10 बजे सपना सुरक्षा के बीच मंच पर पहुंची। प्रशंसकों की डिमांड पर दस बजे सपना ने अपनी प्रस्तुति देनी शुरू की।
अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-