सुसाईड अटेम्पट के बाद पहली बार बंदूकों के पहरे में नाची सिंगर सपना चौधरी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दर्शकों पर चलानी पड़ी लाठिया
igguigb
दो घंटे के कार्यक्रम में हरियाणवी रागिनी और गीतों पर डांस के दौरान प्रशंसक बेकाबू हो गए। गायिका की सुरक्षा के लिए मंच पर उसके बाउंसरों के अलावा लाइसेंसी बंदूकधारी और लाठियां लिए वालिंटियर तक आयोजकों को लगाने पड़ गए। भीड़ में बेकाबू प्रशंसक कई बार एक-दूसरे से भिड़े। कईं बार व्यवस्था बनाने के लिए लाठियां चलाई गई।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने टिकट दिया, शिवपाल ने काट दिया , पढ़िए फिर क्या हुआ

रात 12 बजे मंच के पीछे से सपना को उसकी फाच्र्यूनर गाड़ी तक भारी सुरक्षा में ले जाया गया। आयोजन कमेटी के सदस्य खेकड़ा के ब्लाक प्रमुख जितेंद्र धामा और परमिंद्र धामा को खुद व्यवस्था बनाने में पसीने छूट गए। दोनों ने किसी तरह सपना को दिल्ली-यमुनौत्री हाइवे तक पहुंचाया।

इसे भी पढ़िए :  मायावती पर अखिलेश का पलटवार, कहा - 'मुस्लिम नहीं भूले हैं बसपा और भाजपा के रिश्ते'
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse