फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित बायोमैट्रिक मानक के क्लोन फिंगर प्रिंट के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के 10 लोगों को कानपुर से गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बनाने की सामग्री भी बरामद की है। पकडे गये लोगों में सौरभ सिंह, शुभम सिंह, शोभित सचान, शिवम कुमार, मनोज कुमार, तुलसी राम, कुलदीप सिंह, चमन गुप्ता, गुड्डू गौड़ और सतेंद्र कुमार शामिल हैं। यह सभी कानपुर, फतेहपुर,मैनपुरी, प्रतापगढ, तथा हरदोई जिलों के रहने वाले हैं। इनके पास से 11 लैपटाप, तथा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सांसद के जेल से बाहर आने पर मिली पुलिस वालों को खुलेआम बख्शीश

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK