आज गोमती रिवर फ्रंट पर CM योगी, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

0
योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के गोमती रीवर फ्रंट का दौरा करेंगे, इस दौरान सीएम योगी वहां पर ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दो दिनों से अपने गृहनगर गोरखपुर में थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी पहली बार गोरखपुर पहुंचे थे। गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तो वहीं अपने आश्रम में भी रुके।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल में सत्ता फिर बीजेपी के पास, सीएम खांड़ू समेत 33 विधायकों से भाजपा का दामन थामा

योगी ने अपने दो दिनों के गोरखपुर दौरे के दौरान कई ऐलान किये। सीएम ने कैलाश मानसरोवर जाने वाले लोगों को 1 लाख रुपये तक की मदद देने का ऐलान किया। तो वहीं उन्होंने कहा कि उनके साथ केवल वो हीं लोग रहे जो कि 18-20 घंटे काम कर सकें। योगी ने कहा कि बड़ी जीत के बाद हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ी है। कहीं भी अगर कुछ भी गलत दिखे तो मुझे खबर कर दें। यूपी को लूटने वाले गुंडे-बदमाश प्रदेश छोड़ दें, नहीं तो उन्हें जेल जाना होगा।

इसे भी पढ़िए :  अगर यूपी में सरकार ने माफ किया किसानों का कर्ज... तो बैंकों को लगेगा 27,420 करोड़ का चूना