VIDEO: सेना पर बयानबाजी करने वाले नेताओं की बोटी-बोटी काट देनी चाहिए, बने ऐसा कानून

0
सेना

राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के मंत्री राजकुमार रिणवा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे मांग कर रहे है कि देश में ऐसा कानून बने जिससे सेना की आलोचना करने वालों के “हाथ काट लिए जाएं।”

रिणवा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “कई ऐसा नेता हैं जो देश की रक्षा करने वालों पर टिप्पणी करते हैं। संविधान में ऐसा कानून होना चाहिए जिससे ऐसे नेताओं का हाथ काट लिया जाए।” रिणवा राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं। रिणवा चुरु के रतनगढ़ विधान सभा से विधायक हैं।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने ‘बीजेपी’ पर साधा निशाना कहा- ‘वंदे मातरम’ का सियासी इस्तेमाल कर रही है बीजेपी

रिणवा केवल हाथ काटने का कानून नहीं बनवाना चाहते। उन्होंने आगे कहा, “चाहे 50 डिग्री सेल्सियस तापमान हो या जीरो डिग्री, सेना के जवान देश की रक्षा करते हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनेता सेना के अधिकारियों पर ऐसी टिप्पणी करते हैं।” रिणवा ने मांग की कि ऐसे मामलों में “त्वरित न्याय” सुनिश्चित किया जाना चाहिए। रिणवा ने कहा, “ऐसे नेताओं का फैसला बगैर मुकदमा दर्ज किए पांच मिनट में किया जाना चाहिए।”

इसे भी पढ़िए :  4 महीने में दिल्ली को स्वच्छ बना देंगे- मनोज तिवारी
Source: Jansatta