भारत आई पाकिस्तानी दुल्हन को सुषमा ने दिया शादी का यह खास तोहफा

0
शादी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर इंसानियत दिखाई और दो प्रेमी जोड़े को मिलाया। लगभग एक महीने से अनिश्चितता के बाद आखिरकार जोधपुर के नरेश तेवानी और कराची की प्रिया बच्चानी की सोमवार को शादी हो जाएगी। जिसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भूमिका अहम रही। सुषमा के दखल के बाद ही दुल्हन प्रिया और उसके परिवार को शादी में शामिल होने के लिए भारतीय दूतावास ने वीजा दिया। सुषमा की इस मदद को दोनों परिवार उनकी ओर से ‘शादी का तोहफा’ मान रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  ISIS पर आक्रामक हमले के मूड में है अमेरिका

नरेश और प्रिया की एंगेजमेंट तीन साल पहले हुई थी और 7 नवंबर को उनकी शादी होना तय हुई थी, पर पाकिस्तान में भारतीय दूतावास द्वारा परिवार को वीजा देने में की जा रही देरी की वजह से लगने लगा था कि शादी तय वक्त पर नहीं हो पाएगी। शादी की तारीख नजदीक आते देख, आखिरकार दूल्हे नरेश ने विदेश मंत्री से ट्वीट के जरिए मदद मांगी। नरेश ने विदेश मंत्री से शादी के लिए पाकिस्तान से आने वाले 35 लोगों को वीजा दिलाने की गुहार लगाई। नरेश ने कहा, ‘हम विदेश मंत्री के त्वरित रिस्पॉन्स के लिए उनके शुक्रगुजार हैं। परिवार के सभी 35 सदस्यों को जोधपुर आने के लिए वीजा मिल गया है, हालांकि दो टुकड़ों में।

इसे भी पढ़िए :  भारत यात्रा पर पहुंचे तुर्की राष्ट्रपति इर्दोगान ने कश्मीर मुद्दे पर दिया बातचीत का सुझाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse