मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाए जाने से पहले, स्मृति ईरानी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के निर्देशक पद के लिए लोगों के नाम चुनकर राष्ट्रपति के पास स्तुति के लिए भेजे थे। नए एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की इस पर राय जानने के लिए ये फाइलें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा वापस भिजवाईं गई। सूत्रों ने कहा कि एनआईटी वारंगल और एनआईटी दुर्गापुर के निदेशक पद के लिए फिर से विज्ञापन निकाले जाएंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि जावड़ेकर को लगा कि स्मृति ने जिनका नाम चुना था, वह पद के उपयुक्त नहीं है। वारंगल के निदेशक पद वाले उम्मीदवार विजिलेंस क्लियरेंस हासिल नहीं कर पाए, जबकि दुर्गापुर के उम्मीदवार के खिलाफ कई शिकायतें जावड़ेकर को मिली हैं। आपको बता दे, ऐसा पहली बार नहीं है जब जावड़ेकर ने स्मृति के किसी फैसले को रोका या बदला हो।