Use your ← → (arrow) keys to browse
बेलाज-75710, दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक, जिस पर चढ़ने के लिए लोगों को सीढ़ियों का इस्तेमाल करना होता है। साइबेरिया के कोयला खदानों में इसका परीक्षण किया गया है, यह ट्रक 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है। इस ट्रक का निर्माण दुनिया भर में माइनिंग ट्रकों का निर्माण करने वाली बेलारूस की फेमस कंपनी बेलाज ने किया है। इस ट्रक का वजन है 810 टन। यह 500 टन तक का वजन आसानी से उठा सकता है। इसमें 65 लीटर की क्षमता 16 सिलेंडर टबरे डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे 4,600 हार्स पॉवर की दमदार शक्ति देता है। इसके अलावा इसमें 4 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव हाइड्रयूलिक स्टीयरिंग व्हील लगे हैं। इसकी लंबाई- 20।6 मीटर, चौड़ाई- 9।87 मीटर और उंचाई- 10।16 मीटर है।
अगले पेज पर देखिए ट्रक का वीडियो
Use your ← → (arrow) keys to browse